Tags: MOTIVATIONAL QUOTES HINDIShayari
Struggle Quotes in Hindi: (संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार) – संघर्ष किये बिना हम कुछ भी नहीं पा सकते है। मंजिल को पाने के लिए संघर्ष उतना ही जरूरी है जितना हमे जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है।
आज के दिन में इन्टरनेट पर Life Struggle Quotes in Hindi और Sangharsh Status Hindi का बहुत ज्यादा डिमांड है खासकर की उन लोगों के लिए जो अपने जीवन में व्यक्तिगत परिवर्तन लाना चाहते हैं। संघर्ष हमे अपनी मंजिल तक पहुंचता है। सफलता के लिए हर किसी इंसान को अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ता है। जरूरी नहीं की लोग सफलता के लिए ही संघर्ष करें कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के मुश्किलों से भी संघर्ष कर कर के लड़ के बाहर निकलना चाहते हैं।
और ऐसे में कुछ जीवन संघर्ष पर उद्धरण हर किसी को प्रेरणा देती है आगे बढ़ने के लिए और मन में अच्छे विचारों को उत्पन्न करने के लिएैं। कुछ लोग अपने शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तो आज हम इसी पर कुछ ऐसे कथन सुविचार संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार और कोट्स Struggle thoughts in Hindi लेकर आये है।
Struggle Life Quotes In Hindi
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
![]() |
Struggle Life Quotes In Hindi |
“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
![]() |
Sangharsh Status In Hindi |
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
Also Read:
Whatsapp Block Shayari
Humanity Quotes In Hindi
Bharosa Quotes In Hindi
Sakht Launda Status
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे.
![]() |
Quotes On Struggle In Hindi |
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
![]() |
Sangharsh Status Hindi |
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
#संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
“ज़िन्दगी एक संघर्ष है। लेकिन नज़ारा शानदार है।”
![]() |
Life Struggle Status In Hindi |
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है. वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
“जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।”
![]() |
Struggling Quotes In Hindi |
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.
जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
अब आदत सी हो गई है. समाज के बंधनों की, परंपराओं के बेडियो की, कल्पनाओं के तिरस्कार की, स्त्री के #संघर्ष की. हाँ!! मौन हूं मैं, ना समाज की परंपराएं बदलि, ना कल्पनाओं का संघर्ष समाप्त हुआ. हाँ!! सच पुछो तो, अब आदत सी हो गई है,
![]() |
Life Struggle Quotes In Hindi |
#संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
#मेहनत का फल और समस्या का हल.
संघर्ष के इस मोड़ पर... जो थाम रही ना हाथ तू... सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन... पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू...
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है.
कभी समस्या तो कभी समाधान है #जिन्दगी कभी सम्मान तो कभी बलिदान है #जिन्दगी संघर्ष, विघ्न, जिम्मेवारियाँ यही तो खूबसूरती है जीवन की क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान हैं #जिन्दगी...
![]() |
Quotes On Struggle In Life In Hindi |
जितनी भारी # की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी #उड़ान उतनी ऊँची होगी।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो .
LifeStruggle Status In Hindi
![]() |
Struggle Quotes In Hindi With Images |
सैर कर #दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो #नौजवानी फिर कहाँ
वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ, बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो, बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ, लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों में समा जाना, सड़कों पर #संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !
पूरे संसार में #ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए म
ना संघर्ष ना #तकलीफ,
तो क्या क्या मजाW है जीने में,
बड़े-बड़े #तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो #सीने में.
अपने सपनो को पाने के लिए पीछे पड़ना बहुत #मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को भूल जाना और भी #मुश्किल है.
जो #व्यक्ति #संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।
![]() |
Real Life Struggle Quotes In Hindi |
संघर्ष करना ही हमे जीने की कला को सीखता है।
बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।
जीवन के #संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ #जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.
ऐ दोस्त, तेरे #जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.
“#संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
![]() |
QuotesOn Struggle |
जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
#जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।
#संघर्ष करने वाला #व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी #मुस्कुराना सीख जाता है.
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।
पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए #जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना #संघर्ष किसे मिलती है #कामयाबी यहाँ
तब तलक तो #जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।
किसी भी #मुश्किल को उसके बनाये गए
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर
उठने पर ही हल किया जा सकता है।
जिन्होंने आपका #संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी #कामयाबी
की कीमत जानते है औरों के लिए आपकेवल भाग्यशाली #व्यक्ति हैं
कुदरत का ये खेल पुराना है
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,
![]() |
Sangharsh Status |
अगर #मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन #कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है #संघर्ष
जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।
बिना #संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .
जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
#जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
#संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
Struggle Motivational Quotes In Hindi
![]() |
LifeStruggle Status |
जीवन में इतना तो #संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का #आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का #उदाहरण न देना पड़े!
Sangharsh Status In Hindi
#ईश्वर ने आपके #संघर्ष का इनाम तय कर रखा है परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले #व्यक्ति को ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।
जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.
#संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये #जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।
#संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश #व्यक्ति भी पढ़े, तो #संघर्ष की राह पर चले.
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता
सफलता के लिए #संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है .
चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता,
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका
बिन #मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।
अपने जीवन मे #नकारात्मक लोगों को जगह मत दो, क्योंकि यह लोग ना खुद आगे बढ़ेंगे और ना ही आपको आगे बढ़ने देंगे
हर ठोकर आपको दर्द देती है, हर दर्द आपको सीख देता है हर सीख आपके भीतर एक अच्छा बदलाव लाती है जिस से ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है।
अगर हम बिना किसी बाधा के हमारे जीवन से गुज़रना चाहते थे, तो हम अपंग होंगे। हम उतना मजबूत नहीं होंगे जितना हम कर सकते थे। हर अवसर को मौका दें, अफसोस के लिए कोई जगह न छोड़ें।
#संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तों
क्योंकि #संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तोसारी #दुनिया साथ होती है
#संघर्ष की कीमत #जिन्दगी से कुछ ज्यादा नहीं,
मगर इससे जो हासिल होता है
शायद तुम्हें उसका अंदाजा नहीं।
#जिन्दगी में #कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई ताकत और #शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। #कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
ताकत #संघर्ष से आता है। जब आप अपने संघर्षों को मजबूत, बेहतर, बुद्धिमान बनने के अवसर के रूप में देखना सीखते हैं, तो आपकी सोच 'मैं ऐसा नहीं कर सकता' से बदलती हूं 'मुझे यह करना चाहिए।'
#थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई #बेचारा नही हूँ मैं.
हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्च विचारों से जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और यह कोशिश करे यह विचार सत्य के अधिक नजदीक हो.
जब आप अपने साथी के साथ #संघर्ष करते हैं तो दरअसल आप खुद से #संघर्ष कर रहे होते हैं. हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं कहीं न कहीं आपकी किसी अस्वीकृत कमजोरी को छूती है.
#संघर्ष वो आहार है जिससे बदलाव आता है, और #संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो.
#संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि आप अभी जीते नहीं गए हैं , कि आप आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हैं , कि #जीत अभी भी संभव है , और ये कि आप आगे बढ़ रहे हैं
बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है| इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!
जितना कठिन #संघर्ष होता है #जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत #संघर्ष करना पड़ता है .
#संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में #तजुर्बा और ख़ुशी।
यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने #सीने में जलायी थी,
दिन-रात #सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये #संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।
एक रेस का #घोडा जो लगातार 1 सेकंड ज्यादा तेज़ दौड़ता है दुसरे घोड़ों से उसका #मूल्य अन्य घोड़ों से लाखों #डोलर ज्यादा होता है। कभी भी दुसरे स्थान पर #समझौता ना करें।
#ईश्वर ने #व्यक्ति को इतना सक्षम बनाया है की वह खुद ही सफलता प्राप्त कर सके फिर भी #व्यक्ति #ईश्वर से बिना #मेहनत के ही भीख मांगना# ज्यादा पसंद करता है।
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की #चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , #वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ
लक्ष्य से लौटने का कोई फायदा नहीं होता क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
Struggle Quotes In Hindi With Images
किसी और के साथ अपने #संघर्ष की तुलना मत करो। दूसरों की सफलता से निराश न हों। अपना रास्ता बनाओ और कभी हार मत मानो
मुसीबतों# से तुम जितना दूर भागोगे वह उतनी ही #तुम्हारे करीब आती रहेगी, मगर जिस दिन आप मुसीबतों# पर मात करने जाओगे वह उतनी ही तुमसे दूर# भागने लगेगी।
बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर रोल करता हुआ
नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है .
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए .
छोटे बीज को पता था कि बढ़ने के लिए,
इसे गंदगी में गिरा दिया जाना आवश्यक है,
अंधेरे में ढंका और प्रकाश तक पहुंचने के लिए #संघर्ष।
वो क्या पा लेंगे अपने #ख्वाबों का आसमान
जिनकी# हद बस जमीन तक सीमित है,
यूँ ही नहीं #मिल जाते ऐश और आराम #जिन्दगी में
#संघर्ष ही #कामयाबी की होती कीमत है।
आपको पता नहीं है इस #दुनिया में मुद्दा क्या है? हर किसी #व्यक्ति को अपनी मुसीबत के हल के लिए किसी जादू का इंतज़ार होता है, और हर कोई इंसान जादू को #विश्वास करने से मना करते हैं।
ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।
जो भी परिस्थितियाँ मिलें काँटे चुभें कलियाँ खिलें
हारे नहीं इंसान, है जीवन का संदेश यही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं सच है महज़ संघर्ष ही।
जगदीश गुप्त
#संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो
#पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली #महिलाओं के बिना कोई #संघर्ष कभी सफल नहीं हो सकता।
जो मुस्कुरा# रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके #पाँव में छाला होगा,
बिना #संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो #उजाला होगा.
जागती #आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों# में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है #संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ #छोड़ जाने लगें।
शायद# मेरे लिए यह काम आसान हो, परन्तु मैं इसे बड़ी #आसानी से कर दूं तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे जितना की तब जब मैं यह #नाटक करूँ की यह काम करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पड़ा.
#संघर्ष करने वाले #व्यक्ति कभी भी आराम करने की नहीं सोचते, वे हमेशा प्लान करते हैं ज्यादा से ज्यादा #संघर्ष करने की आराम के बिना क्योंकि वे जानते हैं – समय का कोई छुट्टी दिन नहीं होता।
हमारा #कर्त्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचारों के अनुरूप जीने के #संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही ये प्रयास करें कि ये विचार जितना संभव हो #सत्य के निकट हों .
#पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब #उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो #मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा #मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती# की तरह चमको
क्योंकि भीड़# में पहचान दब जाती है
#भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो #रास्ता आसान होता है, लेकिन यह जरुरी नहीं की #भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप अपने रास्ते# खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे #बेहतर और कोई नहीं जानता।
#बत्तख पानी के ऊपर कितने चिकने और शांत# तरीके से तैरती है, पर, पानी के अन्दर बिना #आराम के वह अपना पैर हिलती है .. हमारे #संघर्ष के साथ किसी भी चीज की #तुलना नहीं की जा सकती।
हो सकता है मेरे लिए काम #आसान हो , लेकिन अगर मैं इसे बड़ी आसानी से कर दूं तो आप इसे उतना नहीं सराहेंगे जितना की तब सराहेंगे जब मैं ये नाटक करूँ की आपकी #मदद करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पद रहा है .
जितना अधिक आप #खुद को ठीक करने और प्यार# करने के लिए #संघर्ष कर चुके हैं, उतनी ही #प्रेरणादायक आपकी कहानी दूसरों के लिए होगी जब आप #जीत, जागरूकता और सम्मान से भरे दूसरे #पक्ष से बाहर आ जाएंगे। हार मत मानो। आज आपका #संघर्ष कल आपके ज्ञान का स्रोत है।
छाता बारिश” नहीं रोक सकता परन्तु बारिश” में खड़े रहने का हौसला” अवश्य देता है उसी तरह #आत्मविश्वास”सफलता की #गारन्टी” तो नहीं,परन्तु सफलता” के लिए #संघर्ष करने की प्रेरणा”अवश्य देता है.
आप लोगों को #संघर्ष की ज़रुरत के बारे में बता सकते हैं , लेकिन जब #कमजोरों को ये दिखना शुरू हो जाता है कि वो हकीकत# में एक बदलाव ला सकते हैं तो कुछ भी उनकी #आग नहीं बुझा सकता .
बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है। हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं। – मदर टेरेसा
तो आपको हमारे Struggle Quotes in Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Sangharsh Status In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।
Previous Post
Next Post
'; _0x80dbx1b += '
' + reljudul[_0x80dbx19] + '
'; _0x80dbx1b += '' + relcuplikan[_0x80dbx19] + ''; _0x80dbx1b += ''; document['write'](_0x80dbx1b); _0x80dbx18++; if (_0x80dbx18 == relmaxtampil) { break } }; if (_0x80dbx19 < reljudul['length'] - 1) { _0x80dbx19++ } else { _0x80dbx19 = 0 }; if (_0x80dbx19 == _0x80dbx1a) { break } }}//]]>
Related Posts
FAQs
Why are struggles Important quotes? ›
- “Strength and growth come only through continuous effort and struggle.” — Napoleon Hill. ...
- “Look at my success. ...
- You're imperfect, and you're wired for struggle, but you are worthy of love and belonging — Brene Brown.
- Keep smiling, because life is a beautiful thing and there's so much to smile about. - ...
- Life is a long lesson in humility. - ...
- In three words I can sum up everything I've learned about life: it goes on. - ...
- Love the life you live. ...
- Life is either a daring adventure or nothing at all. -
When we struggle against the natural rhythms of life, we create resistance and opposition and this is what leads to struggle. With struggle there is no joy and rarely any reward. In fact, for some people struggle is the reward. They are a little lost without it. There is comfort in what you know.
Is Struggle good in life? ›Struggle teaches the value of hard work and dedication. Children develop the confidence to deal with the challenges that are a natural part of life. Growth mindset also builds resilience and a love of learning, which are necessary for innovation and accomplishment.
What is the power of struggle? ›Power and Struggle examines the nature and sources of political power, and then explores the potential for nonviolent action to serve as an effective alternative to the use of violence in controlling political power. Power and Struggle will be of interest to those seeking nonviolent alternatives to violent conflict.
What are powerful quotes? ›- 1) Success is No Accident. ...
- 2) Success is Not Final, Failure is Not Fatal: it is the Courage to Continue that Counts. ...
- 3) Don't Count the Days, Make the Days Count. ...
- 4) He Who is Not Courageous Enough to Take Risks Will Accomplish Nothing in Life. ...
- 5) Don't Wait for Opportunity, Create it.
“It's a hard life if you don't weaken.” “The harder life is for a man when he is young, the easier it will be in the future.” “What an ugly, loveless life for a girl.” “try to don't be killed and pray for healing, but be a killer and pray for forgiveness.”
What are some 3 word Quotes? ›- “I'll be there.”
- “I love you.”
- “Maybe you're right.”
- “I trust you.”
- “Go for it.”
- “Got your back.”
- “How are you?”
- “I want you.”
self conflict) is a type of conflict that takes place inside a character's mind. Man vs. self literary conflict usually involves the main character's inner struggle with self-doubts, a moral dilemma, or their own nature. Although it can be layered with external conflict, such as man vs. nature, man vs.
Why is struggle a blessing? ›This is because struggle makes you stronger, and strength is the source of freedom. The struggle of life is one of our greatest blessings. It makes us patient, sensitive, and Godlike. It teaches us that although the world is full of suffering, it is also full of the overcoming of it.
What is hard struggle? ›
: to make strenuous or violent efforts in the face of difficulties or opposition. struggling with the problem. : to proceed with difficulty or with great effort.
What is a struggle love? ›Struggle Love, it is a term that has surfaced in the past couple of years to describe a woman who constantly finds herself in relationships with men who do not have their affairs in order. Struggle Love pays homage to the ride “Ride or Die Chick.”
Is it OK to struggle? ›Neuroscientists have found that mistakes are helpful for brain growth and connectivity and if we are not struggling, we are not learning. Not only is struggle good for our brains but people who know about the value of struggle improve their learning potential.
Is struggle normal? ›...
Struggle (move)
Type | Normal |
---|---|
Power | 50 |
Accuracy | —% |
Priority | {{{priority}}} |
The heart of struggle is an important part of our leadership's journey. It identifies our limitations and our pain—and our quest to move through them despite of them. Here are some steps to follow on our path: Awakened HEART.
How do you face your struggle? ›- Make A Plan. While you don't know what is going to happen in the future, you can always plan ahead. ...
- Know You're Not Alone. Every person in this world has their low points. ...
- Ask For Help. ...
- Feel Your Feelings. ...
- Accept Support. ...
- Help Others. ...
- Think Big. ...
- Positive Mindset.
Struggle and suffering are fundamental human experiences.
Do enjoy life quotes? ›- “Let everything happen to you. ...
- “The purpose of life is to live it, to taste experience to the utmost, to reach out eagerly and without fear for newer and richer experience.” ...
- “Life is either a daring adventure or nothing at all.” ...
- “Cherish your solitude. ...
- “Don't exist.
“Love yourself first and everything else falls into line. You really have to love yourself to get anything done in this world.” “The real difficulty is to overcome how you think about yourself.” “You yourself, as much as anybody in the entire universe, deserve your love and affection.”
What are good short quotes? ›- “Whatever you are, be a good one.” ...
- “Be yourself; everyone else is already taken.” ...
- “Act as if what you do makes a difference. ...
- “The only real mistake is the one from which we learn nothing.” ...
- “Positive anything is better than negative nothing.” ...
- “Limit your 'always' and your 'nevers'.”
Do difficult things quotes? ›
Do the difficult things while they are easy and do the great things while they are small. A journey of a thousand miles must begin with a single step. Only those who have patience to do simple things perfectly ever acquire the skill to do difficult things easily.
How can I be strong in life quotes? ›"You never know how strong you are, until being strong is your only choice." "Calm mind brings inner strength and self-confidence, so that's very important for good health." "Life doesn't get easier or more forgiving, we get stronger and more resilient." "Courage is grace under pressure."
What is Happy life quote? ›"The most important thing is to enjoy your life—to be happy—it's all that matters." "Happiness is the secret to all beauty. There is no beauty without happiness." "Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony."
What is a famous short quote? ›“There are only two tragedies in life: one is not getting what one wants, and the other is getting it.” “The truth is rarely pure and never simple.” “There is no sin except stupidity.” “There is only one thing in life worse than being talked about, and that is not being talked about.”
What are some brave quotes? ›"I learned that courage was not the absence of fear, but the triumph over it. The brave man is not he who does not feel afraid, but he who conquers that fear." "Courage isn't having the strength to go on – it is going on when you don't have strength." "Courage doesn't always roar.
What is word Smart Quotes? ›Word for Microsoft 365 Word 2021 Word 2019 Word 2016 More... As you type text, Word automatically changes straight quotation marks ( ' or " ) to curly quotation marks (also known as "smart quotes" or typographer's quotes).
What are inspiring words? ›- “Just one small positive thought in the morning can change your whole day.” — ...
- “Opportunities don't happen, you create them.” — ...
- “Love your family, work super hard, live your passion.” — ...
- “It is never too late to be what you might have been.” —
Short quotations - Prose quotations of fewer than 50 words should be placed within quotation marks and incorporated into the text (see examples above). Long quotations - Prose quotations of more than 50 words should be presented as a single-spaced block quotation.
What are 20 positive quotes? ›- It's not the size of the dog in the fight, but the size of the fight in the dog. ...
- Nothing lasts forever. ...
- There are only two ways to live your life. ...
- Take chances, make mistakes. ...
- Being strong means rejoicing in who you are, complete with imperfections.
- “Obstacles are those frightful things you see when you take your eyes off your goal.” – Henry Ford.
- “The greater the obstacle, the more glory in overcoming it.” – Molière.
- “Being challenged in life is inevitable, being defeated is optional.” – Roger Crawford.
What is a meaning of struggle? ›
1. : to try very hard to do, achieve, or deal with something that is difficult or that causes problems. He has been struggling with the problem of how to keep good workers from leaving. They struggled for the right to vote. She is struggling with her health.
What are 10 motivational quotes? ›- "When you have a dream, you've got to grab it and never let go." ...
- "Nothing is impossible. ...
- "There is nothing impossible to they who will try." ...
- "The bad news is time flies. ...
- "Life has got all those twists and turns. ...
- "Keep your face always toward the sunshine, and shadows will fall behind you."
Voltaire - My life is a struggle.
How do you stop a struggle in life? ›- Make A Plan. While you don't know what is going to happen in the future, you can always plan ahead. ...
- Know You're Not Alone. Every person in this world has their low points. ...
- Ask For Help. ...
- Feel Your Feelings. ...
- Accept Support. ...
- Help Others. ...
- Think Big. ...
- Positive Mindset.
- Identify the problem. Don't ignore the problem any longer. ...
- List what you are scared of. This can make your fear seem smaller. ...
- List what will happen if you don't deal with it. ...
- Decide your first step. ...
- Reward yourself!
The Beautiful Struggle follows their divergent paths through this turbulent period, and their father's steadfast efforts—assisted by mothers, teachers, and a body of myths, histories, and rituals conjured from the past to meet the needs of a troubled present—to keep them whole in a world that seemed bent on their ...
Is struggle in a sentence? ›They had to struggle against all kinds of adversity. Those who have lost their jobs struggle to pay their supermarket bills. Life became a struggle for survival. He is currently locked in a power struggle with his Prime Minister.
Is Struggle negative? ›Struggle can be considered as negative, only if the context of its use suggests so. For example, if I say that I struggled hard to breath, it means that such struggle is harmful, negative and can be called strife.
What are the 10 good thoughts? ›- 1) "Happiness is an uphill battle. ...
- 2) "Without ice cream, there would be chaos and darkness." ...
- 3) "When things go wrong, don't go with them." ...
- 4) "Happiness is a warm puppy." ...
- 5) "Happiness never decreases by being shared." ...
- 6) "Happiness is like jam.
- “I'll be there.”
- “I love you.”
- “Maybe you're right.”
- “I trust you.”
- “Go for it.”
- “Got your back.”
- “How are you?”
- “I want you.”